Sosial media

कहानियां डाउनलोड करने का तरीक़ा

'कॉफी-हाउस' के कुछ पाठकों और श्रोताओं ने बताया है कि उन्‍हें कहानियां डाउनलोड करने में समस्‍या आ रही है। इसलिए इस पेज पर हम आपको बता रहे हैं डाउनलोड का तरीक़ा।

हर पोस्‍ट पर डाउनलोड कडियां होती हैं। जैसे कि..
डाउनलोड कड़ी एक 
चित्र को बड़ा करने के लिए राइट क्लिक करके नये टैब में खोलें। 


एक कड़ी को क्लिक करें तो ये पेज खुलेगा। इस पेज पर कहीं भी राइट क्लिक करके "save as" पर क्लिक करें। और आपको कहानी अपने पीसी पर कहां डाउनलोड करनी है--उस ड्राइव का चुनाव करें। बस कहानी डाउनलोड हो जायेगी।

डाउनलोड कड़ी दो    चित्र को बड़ा करने के लिए राइट क्लिक करके नये टैब में खोलें।


यहां आपको हरे रंग के बॉक्‍स में डाउनलोड बटन नज़र आ रहा है। उस पर क्लिक करें तो ये विन्‍डो खुलेगी 


करीब पंद्रह सेकेन्‍ड के काउंट-डाउन के बाद हरे बटन पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड की जा सकती है। 


1 टिप्पणियाँ:

  1. कृपया बताये कि आवाज़ रिकॉर्ड करबे के लिए किस किस इंस्ट्रूमेंट की जरूरत होगी क्यों की मैं भी एक ऑडियो ब्लॉग बनाने जा रहा हूँ । धन्यवाद
    gvnd.soni20@gmail.com

    जवाब देंहटाएं